कोरे आश्वासनो से तंग आ चुकी है जनता
अस्थल के जलापूर्ति केंद्र पर कब बनेगा पानी संग्रहण का एक ओर कुंडा
विभाग की मनमानी नीतियों से तंग है आ चुकी है जनता
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह | नगीना में वैसे ही पेयजल संकट है आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी तो स्वाभाविक है कि पेयजल की आवश्यकता भी अधिक होगी विभाग ने गर्मी में पानी की समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई है। हर वर्ष की भांति शायद इस वर्ष भी गर्मियों में जनता बूंद बूंद पानी के लिए तरसती नजर आए
।कस्बा नगीना के वार्डो व झबला मोहल्ला में पेजयल आपूर्ति के लिये प्राचीन शिव मंदिर अस्थल के परिसर में बनाया गया, पानी का कुण्डा( टैंक )भी आबादी के अनुपात में क्षमता कम पड़ने लगी हैं।सर्व जातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष व समाजसेवी रजत जैन,ने बताया की लगभग 18 वर्ष पूर्व,अस्थल पर जनस्वास्थ्य व अभियांत्रिकी विभाग ने एक जलापूर्ति केन्द्र के साथ एक भूमिगत जल संग्रहण कुण्डा( टैंक) का भी निर्माण करवाया था।जिससे कस्बा के झबला मोहल्लों व कुछ वार्डो में जलापूर्ति की जाती थी। लेकिन बाद में राजनैतिक दबाब व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली के चलते कई अन्य वार्डो व मोहल्लों को भी इस कुण्डा से जोड़ दिया।जिससे की इस कुण्डा की जल संग्रहण की क्षमता आबादी के अनुपात में कम हो गई है।जिसकी वजह से झबला मोहल्ला सहित कई वार्डो,अधिकांश समय पेजयल संकट बना रहता है। इसके बाबजूद भी विभाग के अधिकारियों ने लगातार इस जलापूर्ति केंद्र से एक के बाद एक लाइनों का विस्तार कर इस केंद्र से अंतर्गत आने वाले मोहल्लों व वार्डों में पेजयल संकट में ओर वृद्धि कर जले पर नमक छिड़ने का कार्य किया है। क्योंकि अस्थल पर बना जल संग्रहण कुण्डा की क्षमता कम पड़ने लगी है। ऐसे में अगर विभाग ने राजनीतिक दबाव वअपनी कार्यप्रणाली को छुपाने के लिए लाइन विस्तारीकरण की नीति अपनाई। उन्होंने बताया की कई बार सरकार व विभाग के अधिकारियों से इस कुण्डा की क्षमता बढ़ाने को कह चुके है।पेजयल संकट के समाधान के लिए विभाग का अधिकारियों से कई बार नगीना में एक वाटर कुण्डा(टैंक) अस्थल पर बनाने की मामला उनके समक्ष रखा गया।इस पर उन्होंने मौखिक रूप से जल्द ही कुण्डा के बराबर खाली पड़ी जगह पर एक ओर अन्य भूमिगत जल संग्रहण कुण्डा( टैंक) बनाने आश्वासन तो मिला लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने की वजह से मात्र कोरे आश्वासन से जनता तंग आ चुकी है जिसकी वजह से जनता में विभाग व सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।अस्थल पर बने जलापूर्ति केंद्र की क्षमता कम होने की वजह से झबला मोहल्ला सहित कई वार्डों में जलापूर्ति ओर अधिक प्रभावित होने की वजह से पानी के लिए हाहाकर मचा हुआ है।जनता की सरकार व प्रशासन से मांग है की जन समस्या की गंभीरता को घ्यान में रखते हुए तुरंत प्रभाव से अस्थल पर बने ।जलापूर्ति केंद्र पर एक ओर भूमिगत जल संग्रहण कुण्डा का निर्माण करवाया जाए। जिससे की जनता का स्थाई रूप से पेयजल संकट का समाधान हो सके।