होडल संकट मोचन जनकल्याण सेवा समिति द्वारा बल्ड डोनेशन कैंप लगाया गया

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | रोहता पट्टी होडल स्थित पिताम्बर चौपाल पर नवजीवन चैरिटेबल ब्लड सैंटर द्वारा आज संकट मोचन जनकल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय निवासियों अमर सिंह, राज कुमार, अनिल कुमार, जयवीर सौरोत, सचिन, नरवीर, रतन सिंह, नंदलाल, देवा हुडडा  व अन्य द्वारा  रक्त दान किया।

नवजीवन चैरिटेबल ब्लड सेंटर संस्थापक श्री सतीश कुमार व रक्तदान शिविर आयोजक प्रधान नरेंद्र सौरोत और नरवीर ने बताया कि रक्तदान करने से किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता बल्कि जरूरत मंद लोगों को आवश्यकता पड़ने पर उनकी सहायता जरूर होती है। इसलिए इस तरह के शिविरों में सभी स्वस्थ व्यक्तियों को बिना डर भय के रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। दान किए रक्त की पूर्ति 24 घंटे में हो जाती है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से पूर्व डॉक्टरों की टीम को अपनी बीमारी अथवा किसी भी प्रकार के इलाज के पूर्ण जानकारी अवश्य देनी चाहिए। रक्तदान करने से जहां ब्लड का सही सरकुलेशन बना रहता है वही जाने अनजाने में अगर हमारे शरीर में कोई बीमारी है तो उसका भी पता चल जाता है इस अवसर पर रक्त शिविर कैंप टीम की तरफ से डॉ० प्रमोद सोलंकी, देवदत्त शर्मा, दिनेश कुमार, कृष्ण, गीता, नीलम, वर्षा आदि सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *