आटा बारोटा सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने मेहनत से पाया सम्मान
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | आटा बारोटा स्थित सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा में विज्ञान संकाय में शानदार परीक्षा-परिणाम देकर नया इतिहास लिखा । भौतिकी के प्रवक्ता श्री हरदीप कुमार ने बताया की विज्ञान संकाय में 23 छात्रों से परीक्षा दी। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे हैं। इनमे से छः विद्यार्थियों ने बोर्ड मेरिट हासिल की है। विज्ञान संकाय में मैरिट का यह प्रतिशत नूंह जिले में सबसे अधिक है। छात्रा मेधा 89.7, सागर ने 86.47, मोहित ने 85.49, गरिमा 83.27, शीला 83.7 व राधिका 81.87 फीसदी अंक हासिल किए।
विदित हो कि एक ओर जहाँ नूह जिले का परिणाम सबसे हरियाणा में सबसे कम रहा है और वहीं नूह के इस सरकारी स्कूल के द्वारा दिया गया यह परीक्षा परिणाम, नई उम्मीद की किरण दिखा रहा है। भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व गणित जैसे कठिन विषयों में 30 से अधिक विद्यार्थियों ने 80 से अधिक अंक प्राप्त किए है। छात्रो ने इस परीक्षा परिणाम का श्रेय कक्षा इचार्ज हरदीप कुमार, समस्त स्टाफ, और माता-पिता को दिया है। प्रधानाचार्य राजेंद्र ने इस शानदार परीक्षा परीणाम देने के लिए सभी अध्यापकों, छात्रो व अभिभावकों को शुभकामनाएँ एव धन्यवाद प्रेषित किया। प्रधानाचार्य व स्टाफ द्वारा बच्चो छात्रों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जोगिदर, सत्यप्रकाश, मोनिका, सरोज,ममता, रमन, जितेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।