सरसों की खरीद बंद, 1.90 लाख क्विंटल सरसों की हुई खरीद
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | नयी आनाज मंडी चेलावास में सरसों की खरीद बंद हो गई है। स्टेट वेयर हाऊस की ओर से बुधवार को अंतिम दिन खरीद की गई। मंडी में अब तक 1.90 लाख क्विंटल सरसों की खरीद की गई। जिसमें से 2.20 लाख बैग का उठान किया गया। सरसों बेचने के उपरांत किसानों को 5650 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 28 अप्रैल तक का ऑनलाईन भुगतान किया जा चुका है। खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाऊस के अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि खरीदी गई सरसों का उठान कर उसे जींद,रोहतक, पानीपत, धारूहेडा,ईसराना केगोदामों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कनीना की पुरानी मंडी में 1.16 लाख बैग गेहूं की खरीद की जा चुकी है जिसमें से 58 हजार बैग का उठान किया गया है। खरीदे गए गेहूं को फूड सप्लाई के महेंद्रगढ स्थित गोदाम के अलावा रेवाडी में लगाए जा रहे रैक में खवाया जाएगा। गेहूं की खरीद 15 मई तक चलेगी। मार्केट कमेटी सचिव नकुल यादव ने बताया कि सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक किसानों को गेटपास जारी किए गए। उन्होंने बताया कि सरसों की खरीद बंद होने के बाद गेहूं की खरीद पर फोकस किया जा रहा है। पुरानी मंडी में गेहूं की खरीद की जा रही है।