लोकसभा चुनाव के लिए 6 मई तक दाखिल होंगे नामांकन पत्र
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अधिसूचना जारी हो गई, जिसके तहत लोकसभा सीट के लिए आगामी 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। गुरुग्राम लोकसभा सीट के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव है, जिनके पास सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जोकि आगाकी 6 मई तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को होगी और 9 मई तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया चलेगी। लोकसभा चुनाव के लिए आगामी 25 मई को मतदान होगा व 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार जिला में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग 25 मई शनिवार को होगी। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी। जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आह्वïान किया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची में शामिल समस्त मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।