कट छोडने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी

0

City24new@सुनील दीक्षित  

कनीना | नैशनल एक्सप्रेस-वे 152डी पर सेहलंग-बागोत के बीच वाहनों के उतार-चढाव मार्ग बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा मार्च 2023 से शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना रविार को 413 वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता बाबूलाल सेहलंग ने की। उन्होंने कहा कि केंद सरकार में मंत्री नितिन गडकरी की ओर द्वारा कट बनाए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है। अब लोकसभा चुनाव तय होने के बाद असमंजस की स्थिति बन गई है। धरनारत ग्रामीण 40 डिग्री तापमान में भी धरने पर अडिग हैं। सरकार द्वारा एनएच 152डी पर कट का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाना चाहिए। धरना संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह व सद्स्य नरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ग्रामीण कट बनाने की मांग को लेकर सालभर से अधिक समय हो गया है। सरकार धरना स्थल पर बैठे ग्रामीणों मांग पर काम शुरू नहीं कर रही है। जिससे उनमें रोष बढ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक कट का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर हरिओम पोता, प्यारेलाल, वेदप्रकाश, बेड़ा सिंह, रामकिशन, सूबेदार सुखबीर सिंह, हरिओम पोता, धर्मपाल सिंह,मुंशी राम, सूबेसिंह,रघुवीर, सीताराम, रमेश कुमार, मांगेराम, हेमराज, वीरेंद्र सिंह, रामकुमार, दाताराम, रामभगत, शेर सिंह हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *