एसडी विद्यालय ककराला में हुआ विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में शनिवार को विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छठी से आठवीं कक्षा तक के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को पाँच समूहों में बांटा गया। प्रत्येक समूह में पाँच-पाँच छात्रों को शामिल किया गया | प्रतियोगिता का संचालन विज्ञान अध्यापिका साधना यादव, सोनिया शर्मा व रेखा शर्मा ने किया। चार चरणों में प्रतियोगिता का समापन किया गया | प्रथम चरण में बहुविकल्पीय प्रश्न रखे गए जबकि चौथे चरण में चित्र आधारित प्रश्न पूछे गए। प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में सभी समूहों के बीच कड़ा मुकाबला रहा जबकि अन्तिम चरण में पार्थ एवं मयंक की टीम ने बढ़त बनाई। प्रत्येक चरण में अंकों के आधार पर टीम प्रथम, द्वितीय व तृतीय का चयन किया गया। पार्थ की टीम में शामिल विद्यार्थियों हर्ष, भविष्य, प्रीत तथा पार्थ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंयक की टीम ने द्वितीय व तेजस की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्राचार्य ओम प्रकाश यादव ने सभी विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ये प्रतियोगिताऐं सिर्फ हार-जीत के लिए नही बल्कि अपने ज्ञान और कौशल में वृद्धि करने के लिए होती है। इस अवसर पर कोर्डिनेटर ईश्वर सिहँ, जोगेन्द्र, स्नेहलता व समस्थ स्टाफ उपस्थित रहा।