व्यवसायिक शिक्षा को बढावा देने के लिए खेडी गांव में निकाली जागरूक्ता रैली
स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने लिया हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेडी तलवाना के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने शुक्रवार को जागरूक्ता रैली निकाली। जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को अपने बच्चों को दाखिला सरकारी स्कूल में करवाने का आव्हान किया। विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार लाटा ने बताया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से सरकारी स्कूलों में स्किल डेवलपमेंट के लिए व्यवसायिक शिक्षा को बढावा दिया जा रहा है। उन्होंने वोकेशनल शिक्षा की जानकारी दी ओर अभिभावकों को अत्यधिक दाखिले करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में आईटी एवं पेशेंट केयर असिस्टेंट विषय की पढाई करवाई जा रही है। स्कूल शिक्षक सतबीर सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से विद्यार्थियों को एकेडमिक शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा भी दी जा रही है। जिसका उन्हें लाभ उठाना चाहिए।