जनता के आशीर्वाद से समस्याओं का निवारण करवाया: पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना

0

विपक्षी नेताओं पर जमकर साधा निशाना

समाचार गेट/ब्यूरो
फरीदाबाद। एनआईटी विधानसभा 86 के पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने ‘हर घर जनसंपर्क अभियान’ के तहत 252वें दिन राजीव कॉलोनी, गुर्जर चौक वाली गली एंव महिपाल खारी प्रधान जी के घर जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की एंव उनकी समस्याओं को सुना। जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने एनआईटी विधानसभा के लगभग सभी क्षेत्रों में ‘हर घर जनसंपर्क अभियान’ के तहत स्थानीय निवासियों की समस्याओं को सुना एंव उनका निवारण भी करवाया है।

लोगों ने उन्हें जमीन से जुड़ा नेता बताया एंव उनकी कार्यशैली की प्रशंसा भी की।

इस अवसर पर नगेंद्र भड़ाना ने बताया कि जनता की परेशानियों को देखते हुए डबुआ-पाली रोड पर 24 करोड की लागत से सीवर की बड़ी लाईनें, पानी की लाईनें, सीमेंट की सडकें बनवाई हैं, इसके अलावा स्ट्रीट लाइटें लगवाई हैं। डबुआ-गाजीपुर रोड का निर्माण कार्य करवाया है। बाबा दीपसिंह चौक के सौंदर्य करण का कार्य करवाया। सारन चौक के समीप शांतिनाथ नाम से चौक का निर्माण करवाया, जिससे एसआईटी विधानसभा में बेहतर तरीके से लोग एंट्री हो सके। सारन गांव की जूता मार्केट एंव तालाब रोड को सीमेंटेड बनवाने का कार्य किया, इसी तरह पूरे एनआईटी विधानसभा में दर्जनों कम्यूनिटी सेंटर बनवाए हैं। नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि हमारे द्वारा चलाए गए ‘हर घर जनसंपर्क अभियान’ से विपक्षी नेताओं की नींद उड गई है जिससे उनकी बौखलाहट जनता को साफ दिखाई दे रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *