सरसों तथा गेहूं की खरीद लगातार जारी
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | मंडी में सरसों तथा गेहूं की खरीद लगातार जारी है। स्टेट वेयर हाऊस के खरीद अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कनीना मंडी में 98 हजार बैग गेहूं की खरीद की जा चुकी है जिसमें से 48 हजार बैग का उठान कर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के महेंद्रगढ गोदाम में रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि सरसों की खरीद के लिए रोष्टर सिस्टम लागू किया गया है। जिसके चलते किसान आसानी से सरसों बेच रहे हैं। अब तक 2.52 लाख बैग सरसों की खरीद की जा चुकी है। जिसमें से 1.15 लाख बैग का उठान किया जा चुका है। खरीदी गई सरसों को धारूहेडा,ईसराना, जींद,रोहतक, पानीपत के गोदामों में रखवाई जा रही है।
गेहूं का उठान कार्य धीमा होने से प्लेटफॉर्म गेहूं से अटे पडे हैं। मार्केट कमेटी सचिव नकुल यादव ने बताया कि पुरानी मंडी में गेहूं की खरीद की जा रही है वहीं नयी मंडी चेलावास में सरसों की खरीद की जा रही है। मौसम खराबी की संभावना को देखते हुए उठान कार्य में तेजी लाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि आज 26 अप्रैल को चेलावास,छितरोली, इसराना,भोजावास, कोटिया, करीरा, सिहोर के किसानों की सरसों खरीदी जाएगी। 27 अप्रैल को दोंगडा जाट,दोंगडा अहीर, कनीना,ककराला,गुढा, नोताना व खरकडा बास के किसान सरसों बेच सकेगें।