इस बार आयोजित नहीं किया जाएगा भगवान परशुराम जयंति समारोह
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैमोरियल क्लब कनीना में बृहस्पतिवार को श्रीगौड ब्राह्मण सभा कनीना के पदाधिकारियों बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान डॉ.रविंद्र कौशिक ने की। बैठक की कार्रवाई शुरू करने से पूर्व हाजिर सद्स्यों ने हाल ही में उन्हाणी के समीप स्कूल बस हादसे में मारे गए 6 मासूम विद्यार्थियों की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। शोक जताते हुए शांति पाठ भी किया। रविंद्र कौशिक ने कहा कि विद्यार्थियों की असामयिक मौत से पूरा प्रदेश स्तब्ध है। जिसे देखते हुए बैठक में हाजिर सद्स्यों ने अक्षय तृतीया तिथि पर भगवान परशुराम जयंति नहीं बनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि सभा की संवेदनाएं पीडित परिजनों के साथ हैं। जिसके चलते भगवान परशुराम जयंति समारोह बाद में मनाए जाने का निर्णय लिया है। बैठक में समाज उत्थान तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर इंद्रलाल शर्मा पाथेडा, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सुरेश वशिष्ठ, मुकेश शर्मा, प्रेम शर्मा, देंव्रद कुमार, मोहित सहित अन्य सद्स्य उपस्थित थे।