आईएनएलडी प्रत्याशी ने किया मोहना धरने का समर्थन
City24news@ब्यूरो
बल्लभगढ़ | ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे पर एंट्री-एग्जिट पॉइंट की मांग को लेकर मोहना गांव में चल रहा किसानों का धरना 193 वें दिन में पहुंच गया। बुधवार को आईएनएलडी प्रत्याशी सुनील तेवतिया धरने पर पहुंचे और किसानों की मांग का समर्थन किया।
बुधवार को धरने की अध्यक्षता होडल के अंधोप गांव निवासी सूबेदार पतराम ने की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ पूरी तानाशाही कर रही है। बीजेपी के नेता पहले धार्मिक स्थल पर किसानों की मांग को पूरा करने की घोषणा करते हैं। और बाद में धर्म के नाम पर धर्म की धज्जियां उड़ाते है। आईएनएलडी प्रत्याशी सुनील तेवतिया ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। किसानों की मांग पूरी तरह से जायज है। मोहना गांव में एंट्री-एग्जिट पॉइंट मिलना जरूरी है। क्योंकि यहां पर किसानों की जमीन रोड के लिए गई है। एक्सप्रेस वे पर कट बनने से रोजगार के रास्ते खुलेंगे।