होडल लघु सचिवालय में निजी स्कूल संचालकों संग की बैठक
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल| होडल मै सुरक्षित वाहन पॉलिसी को लेकर लघु सचिवालय स्थित उपमंडल कार्यालय में एसडीएम रणवीर सिंह ने निजी स्कूल संचालकों की मीटिंग ली जिसमे होडल ,हसनपुर के दर्जन भर स्कूल संचालकों ने हिस्सा लिया बैठक में एसडीएम ने स्कूल संचालकों सुरक्षित वाहन पॉलिसी को लेकर बातचीत की ओर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और निर्देश दिया की जो स्कूल की बसों में सीसीटीवी जरूर लगवाए और प्राथमिक उपचार किट व अन्य आवस्यक दस्तावेज पूरा करने के दिशा निर्देश दिए और कहा की सभी स्कूल संचालक से कहा की बस ड्राइवर से कहे कि स्पीड मै बसों को ना चलाए ड्रेस पहन कर ड्राइव करे और ड्राइवर के पास वैध ड्राइवर लाइसेंस होना चाहिए और नेम प्लेट भी लगी होनी चाहिए अगर निर्देशों के बाद भी कोई स्कूल संचालक निर्देशो का उलंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त करवाही की जाएगी इस बैठक मै खंड शिक्षा अधिकारी किरणबाला , हसनपुर शिक्षा अधिकारी अमर सिंह के अलावा होडल,हसनपुर के निजी स्कूल के संचालक मौजूद रहे