रोडवेज बस व कार की भिडंत से सडक मार्ग हुआ जाम
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | अटेली-महेंद्रगढ रोड टी-प्वाईंट पर बुधवार सांय करीब साढे तीन बजे रोडवेज बस तथा कार की भिडंत हो गई। दोनों वाहनों के चालकों की सजगता से बडा हादसा टल गया। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि यात्रियों से भरी रोडवेज बस नारनौल से कनीना की ओर आ रही थी जब वह कनीना बस स्टैंड सडक मार्ग की ओर मुडने लगी तो इसी दौरान महेंद्रगढ की ओर से कार आ गई। रोडवेज चालक ने कार को बचाने के लिए ब्रेक भी लगाए लेकिन कार चालक की साइड से भिड गई। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। रोडवेज बस सडक से नीचे उतर गई जबकि कार रोड पर रही। जिसे बाद में सडक से नीचे उतार दिया गया। बस में सवार यात्री उतर कर चले गए जबकि कार में सवार यात्रियों को भी राहगीरों ने सकुशल निकाल लिया। इस हादसे के बाद सडक के तीनों ओर,अटेली,महेंद्रगढ व कनीना की ओर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची ओर वाहनों को आगे-पीछे कर यातायात बहाल करवाया। प्रबुधजनों हर्ष, सतबीर, नारायण, सुरेश, मनोज, राजीव ने कहा कि रोड सेफ्टि को लेकर सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रोड सेफ्टि को लेकर गंभीर नहीं है जिसके चलते आए दिन सडक हादसे घटित हो रहे हैं। हादसों पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने इस प्वाईंट पर पुलिस कर्मचारी की तैनाती की मांग की है।