बजरंगबली का जन्म ही भगवान श्री राम की सेवा के लिए हुआ है: मनधीर सिंह मान
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनधीर सिंह मान ने शिरकत की , इस दौरान जहां सुबह-सवेरे विशाल हवन यज्ञ का आयोजन किया गया वहीं दोपहर को सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ तथा बालाजी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर खन्ना परिवार ने बालाजी को छत्र अर्पण किया।सायं को विशाल सिदूंर वाले बालाजी शोभयात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लेकर बजरंगी बली जी के जयकारे लगाए। इस मौके पर मनधीर सिंह मान ने कहा की हनुमान जी भगवान श्री राम को अति प्रिय थे, उनका जन्म ही राम जी की सेवा के लिए हुआ था। भगवान शिवजी ने अवतार कहे जाते है ।
मनधीर सिंह मान ने कहा कि आज बजरंग बली के अवतरण दिवस पर जो आयोजन किया गया है ऐसे आयोजन बच्चों में भक्ति भाव की भावना को बढ़ाते है। मैं उन सभी संस्थाओं का धन्यवाद करता हूं जो इस तरह के आयोजन समय-समय पर करती रहती है । मनधीर सिंह मान ने आगे कहा कि बजरंगबली बचपन से ही स्वभाव से चंचल थे उनके सवालों के जवाब देना प्रत्येक व्यक्ति के बस के बात नहीं थी लेकिन जब उनकी भेंट भगवान श्री राम से हुई तो उनके सभी प्रश्नों के जवाब वहां मिल गए उसी दिन से वह भगवान श्री राम की भक्ति में ऐसे लीन हुए कि पूरा संसार उन्हें आज राम भक्त के नाम से जानता