करीब 15 दिनों से होडल सरकारी अस्पताल में टी बी की दवा की कमी टीबी मरीज परेशान
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल| केसे होगा 2025 तक टीबी मुक्त भारत टीबी मुक्त भारत का सपना संकट में नजर आ रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण यह है की होडल सरकारी अस्पताल में 10_ 15 दिनों से टीबी की दवाई ही नही आ रही है और टीबी मरीज रोजाना अस्पताल दवाई लेने के लिए आते तो है लेकिन दवाई नही मिलती और निराश होकर वापस जाना पड़ता है
वही 15 दिनों से टीबी की दवाई की कमी के चलते मिशन को नुकसान पहुंचा है बताया गया की इस हालत के लिए नौकरशाही और दवाखरीद प्रक्रिया मै देरी जिम्मेदार है बताया जा रहा है की होडल ही नही पूरे हरियाणा में टीबी की दवाइयों का टोटा है मरीज पुनीत ने बताया की करीब 15 दिनों से दवाइयां नहीं मिल रही है जिसके कारण टीबी के कोर्स पूरा नही हो पा रहा है
जब इस मामले मै सरकारी अस्पताल मै डा मनोज एम ओ टी सी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया की दवाइयों कर लिए हम डिमांड भेजी हुई है जैसे ही दवाइया आएगी वितरित कर दी जाएगी