पहले मतदान, फिर जलपान फिर रक्तदान अभियान के तहत किया रक्तदान
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल| पहले मतदान, फिर जलपान फिर रक्तदान अभियान के तहत पलवल डोनर्स क्लब ‘ज्योतिपुंज’ और ॐ सेवार्थ फाउंडेशन ने संयुक्त तत्वाधान में पलवल के मुख्य बाजार स्थित दीप स्वीटस में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, ॐ सेवार्थ फाउंडेशन के प्रधान देवेन्द्र शर्मा और क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। शिविर का शुभारम्भ डा. कपिल गर्ग, समाजसेवी सुभाष गुप्ता, रुप कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, विकेश खंडेलवाल, विपिन गोयल, विशाल मंगला, हर्ष गुप्ता, ने किया। अतिथियों ने संस्था द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में ही महादान है। विकास मित्तल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि आपके रक्त से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। आपके खून की एक-एक बूंद किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए अमृत के समान है। देवेन्द्र शर्मा एवं अल्पना मित्तल ने कहा कि एक रक्तदाता को रक्तदान करके हमेशा ही गर्व की अनुभूति होती है पर विशेष पर्वों पर किए गए रक्तदान की बात ही कुछ और होती है। रक्तदान शिविर में 35 रक्तमित्रों ने रक्तदान कर अन्जान मित्रों की जान बचाने में अपना सहयोग देने के साथ मतदान करने की भी शपथ ली । इस मौके पर डा. नरेश डागर, राजीव गुप्ता,सोनु गुप्ता, सुभाष,श्रीराम अग्रवाल,रुद्र नारायण , विकल्प,बबीता शर्मा, मनीषा,संजीव,पुजा,रिंकू आदि लोग मौजूद रहे।