हैकर्स ने आईफोन उपहार में भेजने का झांसा देकर ठगे 59 हजार
चेलावास के युवक अमन ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| साइबर फ्राॅड करने वाले हैकर्स ने चेलावास गांव के एक युवक को आईफोन उपहार में भेजने के नाम पर झांसे में देकर 59 हजार रूपये का फ्राॅड कर दिया। इस बारे में पीडित अमन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बीते समय उनके मोबाईल फोन पर दो अज्ञात नम्बर से काॅल आई जिसमें कहा गया कि आपके पास आईफोन,स्मार्ट वाच, आईपैड व ब्ल्यूटूथ भेज रहा हूं। जिसकी एवज में 2 हजार रूपये सर्विस चार्ज अदा करना होगा। इतना कहकर मोबाईल पर स्केनर भेज दिया, जिसे सही मानकर अमन ने दो हजार रूपये भेज दिए। बाद में उसने झांसे में देकर बार-बार पैसे का लेनदेन कर कुल 59 हजार रूपये का फ्राॅड कर दिया। पुलिस ने फ्राड करने वाले युवक के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।