किसान का भूसा जलकर राख बहिन थाने में किसान ने दी शिकायत
हथीन| हरिओम भारद्वाज बहिन थाना के अंतर्गत पहाड़ी गांव में किसान का खेत में पड़ा भूसा जलकर राख हुआ किसान ने बहिन थाना मै दी शिकाय तीन दिन बाद भी पुलिस प्रशासन ने नही की कोई कार्यवाही किसान दरदर ठोकर खाने को मजबूर हुआ
आपको बता दे की पहाड़ी निवासी किसान नरेश पुत्र रमन लाल तीन दिन के लिए अपनी रिश्तेदारी में शादी समारोह में गया हुआ था जब वह शादी से वापस घर आया तो नरेश अपने खेतों पर भूसा लेने के लिए पहुंचा तो उसके होश उड़ गए खेत में भूसा जला हुआ था किसान नरेश ने बताया की उसने पता किया की उसी के खेत की बगल में उदयवीर पुत्र राधा चरण व उसके बड़े भाई ओमवीर ने अपने खेतों में पड़े पियार में आग लगा दी थी और आग लगाने के बाद अपने घर को आ गए थे और उस आग की चपेट मै मेरा भूसा भी जल गया था नरेश किसान ने बताया की उसने बहिन थाने मै ओमवीर व उदयवीर के खिलाफ शिकायत दे दी है लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है किसान नरेश ने कहा की अगर मेरी शिकायत पर पुलिस ने जल्द दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही की तो जिला कप्तान का दरवाजा खटखटाएंगे