कॉलेज में पहला दीक्षांत समारोह तथा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़|सेक्टर 2 स्थित श्रीमति सुषमा स्वराज गवर्नमेंट वुमेन कॉलेज में शनिवार को पहला दीक्षांत समारोह तथा वार्षिक पुरस्कार
वितरण समारोह आयोजित किया गया।इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर गुडगांव यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार रहे।वहीं वशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ सुनिधि दहिया मौजूद रही।प्रिंसिपल रितिका गुप्ता ने बताया कि इस समारोह में 185 विद्यार्थियों को कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में डिग्री प्रदान की गई।जिसमें कलां एवं संकाय में 96, वाणिज्य संकाय में 55 और विज्ञान संकाय में 24 छात्राओं को डिग्रियां वितरित की गई।वार्षिक विशेष पुरस्कार में रोल ऑफ ऑनर एमएससी कंप्यूटर साइंस की सुनीता गोस्वामी को दिया गया ।वहीं कॉलेज कलर 6 छात्राओं को दिया गया।इसके अलावा शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल कूद, राष्ट्रीय सेवा योजना व अन्य गतिविधियों में जिला स्तर पर पुरस्कृत होने वाले छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया।इस मौके पर डॉ़ सपना नागपाल, डॉ़ सपना सचदेवा, डॉ़ ऊषा दहिया, डॉ़ चंद्रशेखर, डॉ़ पवन कुमार व डॉ़ धर्मवीर आदि मौजूद रहे।