पिछले कई वर्षों से अपने निजी कोष से दे रहे फुटपाथ पर लगे पौधों को पानी
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | यूं तो लोग कई बार लोग अपने घर या दफ्तर बनवाने के लिए पेड़ों को कटवा देते हैं और फिर घर की साज सज्जा के लिए पौधों को लगाते हैं यह जानते हुए भी की पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलता है जो मानव जीवन क़े लिए एक संजीवनी बूटी है तो वहीं पिछले कई वर्षों से योगेंद्र ठाकुर अपने निजी कोष से फुटपाथ पर लगे पौधों को पानी दे रहे हैं गर्मी के मौसम में चल चलती धूप में पौधे सूख जाते हैं और उन्हें पानी की आवश्यकता होती है ऐसे में वह वाटर सप्लाई द्वारा पानी मांगते हैं और पौधों को पानी देते हैं और यह कार्य वह पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं उनका कहना है कि वह एक किसान के बेटे हैं इसलिए वह एक-एक पौधे की कीमत को जानते हैं इस पुनीत कार्य में उनकी पूरी टीम उनका सहयोग करती है उनके साथ इस कार्य में भूपेंद्र,विजेंद्र और उनके साथ काम करने वाले तमाम वर्कर उनका पूरा सहयोग करते है