मारे गए निर्दोष छात्रों की भरपाई किसी भी सूरत में नहीं हो सकती डॉ.जोशी

0

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झाडली व धनौंदा पंहुचकर जताई संवेदना

City24news/सुनील दीक्षित

कनीना| दादरी मार्ग पर उन्हाणी के समीप पिछले सप्ताह घटित स्कूल बस सडक हादसे में मारे गए निर्दोष विद्यार्थियों की भरपाई किसी भी सूरत में नहीं हो सकती। इस हादसे ने देश-प्रदेश के नागरिकों की संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। ये बातें अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.एलसी जोशी ने बृहस्तिवार को झाडली तथा धनौंदा के मृतक छात्रों के शोक-संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाते हुए कही। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि अकाल मौत का ग्रास बने विद्यार्थियों को आत्मिक शांति प्रदान करे तथा घायल विद्यार्थियों को शीघ्र ही स्वास्थ लाभ दे। हादसे से टूट चुके परिजनों को शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि सिस्टम में खामी की वजह से हादसा घटित हुआ। जिसके लिए बस चालक सहित स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से जिम्मेवार है। खेडी गांव के ग्रामीण युवक अनु द्वारा बस चालक द्वारा नशा किए जाने की सूचना देने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन की ओर से सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए। स्कूल के ऐसे लापरवाह कर्मचारियों तथा बस चालक के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज किया जाना चाहिए। स्कूल बस हादसे में झाडली के दो सगे भाईयों समेत 4 तथा धनौंदा के 2 सहित 6 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार इन छात्रों को शहीद का दर्जा देकर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराए। इस अवसर पर अखिल भारतीय विप्र महासंघ सेवा समिति के युवा अध्यक्ष विजय शर्मा, गौड ब्राहृण सभा नारनौल के वरिष्ठ सद्स्य राजकुमार कौशिक, राजेश शर्मा,प्रभाष छक्कड, श्री गौड सभा कनीना के प्रधान डाॅ रविंद्र कौशिक,इंद्रलाल शर्मा पाथेडा,सचिव सुनील कुमार सहित संजय शर्मा,ताराचंद,राधेश्याम, राहुल, संदीप कुमार उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *