ITI मरोडा में छात्रों एवं स्टाफ को किया जागरूक
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | प्रबंधक थाना यातायात मांडीखेड़ा उप-निरीक्षक अशोक कुमार की टीम ने आईटीआई मरोड़ा में छात्रों एवं स्टाफ को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया । जिला नूंह पुलिस की टीमें पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूल/कॉलेजों एवं गांवों में इस तरह के जागरूकता अभियान चला चुकी हैं ।
जागरूकता अभियान के दौरान टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि माता-पिता 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चों को मोटरसाईकिल इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर चलानें के लिए ना दें, क्योंकि इससे आपको और आपके बच्चों व दूसरे वाहन चलाने वालों को खतरा रहता है। ड्राईविंग सीखते समय अपनी कार के पीछे एल का निशान जरुर लगवायें। वाहन का प्रयोग करते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें। क्योंकि यह दो सुरक्षा कवच वाहन चलाते समय किसी प्रकार से असुविधा के कारण दुर्घटना हो जानें पर अपनी जिन्दगी को बचाते है। अधिकतर इन दोनों सुरक्षा कवच से जिन्दगी बच जाती है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनो को सुचारू रूप से आवगमन हेतू यह जरूरी है कि वे सभी यातायात नियमों का पालन करे। दुपहिया,ऑटो,कार गाड़ी,भारी वाहन अपनी निर्धारित लेन मे ही वाहन चलाए। निर्धारित सीट के अलावा सवारी ना बैठायें क्योंकि इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन भी होता है। इस दौरान ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारे शपथ भी दिलाई गई तथा यातायात नियमों की पालना करने पर आधारित वीडियो क्लिप भी दिखाई गई।
इस अवसर पर आईटीआई के प्रधानाचार्य सुधीर, प्रबंधक थाना मांडीखेड़ा उप-निरीक्षक अशोक कुमार, उप-निरीक्षक बाबूलाल, अनिल सहित अन्य मौजूद रहे ।