सुभाष शर्मा बने फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रधान

City24news/ फरीदाबाद ब्यूरो
फरीदाबाद। फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान पद के चुनाव में हिन्दुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट सुभाष शर्मा को प्रधान चुना गया । उनके सामने दो फोटो जर्नलिस्ट संदीप गठवाल और विजय चौधरी प्रधान पद के उम्मीदवार थे। इस दौरान शिव कुमार को र्निविरोध महासचिव पद के लिए चुना गया इस चुनाव की प्रक्रिया दैनिक जागरण के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट ओम प्रकाश पांचाल ने चुनाव अधिकारी की भूमिका निभाई।

सुभाष शर्मा ने प्रधान पद बनने के प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि फोटो जर्नलिस्ट कार्य में आने वाली बाधाओं के खिलाफ पुरजोर तरीके से कार्य किया जाएगा और प्रत्येक साथी के सामाजिक उत्थान का भी ध्यान दिया जाएगा। वही महासचिव शिव कुमार ने निर्विरोध चुने जाने पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि फोटो जर्नलिस्ट पहले की तरह एक साथ मिलकर कार्य करेंगे। इस दौरान दुष्यंत त्यागी, नरेश नरूला, पंकज सविता, योगेश गौतम, राजेश पुंजानी, जोगिंदर शर्मा, धीरज कुमार उपस्थित रहे।