स्कूल बस हादसे में संलिप्त सभी दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई-आरती राव
मृतक बच्चों के परिजनों को दी शांत्वना
City24news/ सुनील दीक्षित
कनीना| हाल ही में उन्हानी के पास हुए स्कूल बस हादसे में संलिप्त सभी दोषियों के विरूध कडी कार्रवाई होगी। ये विचार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती सिंह राव ने रविवार को मृतक स्कूली बच्चों के घर पंहुचकर पीडित परिजनों को ढांढस बंधाते हुण् व्यक्त किए। उन्होंने हादसे में मारे गए बच्चो को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना से पूरा देश शोकाकुल है ऐसी दर्दनाक घटना सुनते ही सभी की रूह कांप गई थी। आरती राव ने मृतक सभी बच्चो के माता पिता से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि इस हादसे के सभी आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों के खिलाफ सक्त करवाई की जाऐगी और जो बच्चे निजी अस्पतालों में भर्ती है उनके इलाज का सारा खर्चा सरकार उठाएगी । इस दुख की घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि मैं आज ही इस हादसे के विषय में केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह से बात करूंगी, और उनको परिवारजनों से हुई बात से अवगत करवाऊंगी, जिससे कि वो प्रदेश के मुख्यमंत्री जी बात करके जल्द से जल्द आर्थिक सहायता, सहयोग, शोक संतप्त परिवारजनों को दिलवाया जा सकें। इस मौके पर प्रो रोशन लाल,सुनील यादव मुसेपुर, अधिवक्ता दीपक चैधरी,सुरेश कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार सहित प्रबुधजन उपस्थित थे।