जमीन पर कब्जा करने की नीयत से सिंचाई के लिए लगे पाइप तोड़े, केस दर्ज
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल| जमीन पर कब्जा करने की नीयत से सिंचाई के लिए लगे पाइपों को तोड़ दिया। आरोपियों ने बाग में रहने वाले माली को भी जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। आरोप है कि आरोपी पीड़ित की जमीन को खरीदना चाहते हैं, इसलिए जानबूझ कर उसका नुकसान कर रहे हैं। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जांच अधिकारी विक्की के अनुसार बल्लभगढ़ स्थित भगत सिंह कॉलोनी निवासी रणजीत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह वरिष्ठ नागरिक है। उसने गांव बहरामपुर में जमीन खरीद कर अमरूद, आम, नींबू, जामुन, बेर, पपीता, चीकू सहित अन्य फलों का बाग लगाया हुआ है। इस जमीन का गांव शेखपुर निवासी सुनील जबरन बिकवाना चाहता है। उसने दिल्ली के लाजपत नगर निवासी वरुण कुमार आहूजा को पहले भी उनकी जमीन के पास कमीशन लेकर जमीन दिलवा रखी है। वह उसकी जमीन भी वरुण कुमार को दिलाना चाहता है, परंतु वह जमीन बेचना नहीं चाहते। आरोपी सुनील अपने बड़े भाई पुरुषोत्तम की रिवाल्वर अवैध रूप से अपने पास रखता है। बाग में रहने वाले माली को डरा कर भगा दिया। सिंचाई के लिए लगे पाइपों को भी तोड़ दिया। आरोपी ने अवैध शराब का ठेका भी खोला हुआ है और अवैध धंधे करता है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।