डिफेंड एजुकेशन एकेडमी में हवन- यज्ञ कर नए सत्र का सुभारम्भ हुआ
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल|- नेशनल हाइवे-19 पर स्थित एडवांस कॉलेज के अपोजिट डिफेंड एजुकेशन एकेडमी में हवन- यज्ञ कर नए सत्र का सुभारम्भ हुआ। एकेडमी के संचालक बिजेंद्र फौजी ने बताया कि सन 2011 से अब तक उनकी एकेडमी से कोचिंग लेकर लगभग 4600 युवाओं ने आर्मी ज्वाइन की है। लेकिन जब से आर्मी में अग्निरवीर योजना आई है युवाओं में आर्मी को लेकर क्रेज कम हुआ है। अब स्टूडेंट्स के फ्यूचर को संवारने के लिए उन्होंने तीसरी क्लास से 8वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए स्कूली शिक्षा के साथ- साथ सैनिक स्कूल, मिल्ट्री स्कूल, आरआईएमसी, नवोदय, गुरुकुल और राई स्कूल सहित तमाम कोर्स में एडमिशन के लिए कोचिंग देने के लिए एकेडमी में दाखिले की शुरुआत की है। यहां पर स्टूडेंट्स को कोचिंग के साथ ऐसी होस्टल में अटैच बाथरूम की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। लड़के व लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए हर सुविधा एकेडमी में उपलब्ध हैं। लंबे समय से कोचिंग में उनका बेहतर अनुभव रहा है। आगे वो स्टूडेंट्स के भविष्य का संपूर्ण निर्माण के लिए कोचिंग देकर उनका भविष्य बनाना चाहते हैं। एकेडमी में एक्सपर्ट फैकेल्टी के द्वारा पढ़ाई कराई जाती है। पलवल, फरीदाबाद, नूंह, मथुरा, अलीगढ़ व जेवर सहित आस – पास के स्टूडेंट्स के लिए हमारी एकेडमी प्राइम लोकेशन पर है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने के लिए एक बार अभिभाव केम्पस विजिट कर कोचिंग की सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं। इस मौके पर चौहान पाल के प्रधान जय नारायण चौहान, ज्ञान सिंह मित्रोल, देशराज प्रधान, जग्गी मेम्बर, गिर्राज नम्बरदार, बिसन मास्टर, कैप्टन भरतलाल, कवि रूपचंद, सतपाल आर्य, धर्मवीर मास्टर,रवि तेवतिया, कुल्लू चौहान सहित आस- पास के तमाम मौजिज लोग मौजूद रहे।