मुख्यमंत्री उड़न दस्ता तीन दुकानों पर छापा मारा
City24news@संजय राघव
सोहना | नवरात्र में व्रतियों के लिए बिकने वाले कुट्टू के आटे को लेकर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने सोहना की तीन दुकानों पर बाजार में छापेमारी अभियान चलाया। दुकानों से28 किलो कुट्टू के आटा और सामक के नमूने लिए। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुड़गांव की संयुक्त टीम ने सोहना में यह अभियान चलाया । टीम ने गुड्डू कटारिया स्टोर ,चंद्र किरयाना स्टोर नेहरू बाजार, संजय किराना स्टोर नेहरू बाजार में आटा की बिक्री करने वाले कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। छापेमारी अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश चौहान और उनकी टीम भी मौजूद रही। । खुला आटा बेचने की जांच की गई। टीम ने टीम ने इसके सैंपल लेकर आगामी कार्रवाई के लिए लैब में भेजा है
कुट्टू का आटा को लेकर नवरात्र के दिनों में अक्सर शिकायत मिलती है। आटे में मिलावट नहीं होती बल्कि यह एक्सपायरी डेट का होने के कारण दिक्कत पैदा करता है। कुट्टू का आटा केवल नवरात्र में ही बिकता है। दुकानदार नवरात्रों में आटा खरीद लेता है। अगर वह आटा सारा नहीं बिक पाता है तो वह अगले नवरात्र में भी उसी आटे को बेचने की फिराक में रहता है।
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता इंस्पेक्टर धर्मवीर ने बताया कि ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी