साइबर अपराध व नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान जारी

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल। पुलिस का यातायात नियमों, साइबर अपराध व नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान जारी है। बुधवार को यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में गांव बामनीखेड़ा स्थित निजी स्कूल में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। 

इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने कहा कि आजकल कुछ मिनट में कम ब्याज की दर पर लोन दिलवाने के नाम पर, तीर्थ यात्रा की टिकट का ऑफर देकर, शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे के नाम पर साइबर ठगी की जा रही है। साइबर अपराधी शेयर मार्केट के जरिये लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर अपने चंगुल में फंसा लेते हैं और लालच में आकर वह व्यक्ति अपनी सारी मेहनत की पूंजी गवा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को वीडियो क्लिप के माध्यम से भी जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी झांसे में न आएं। साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करे। नशे के बारे में बोलते हुए कहा कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसकर अपने भविष्य को अंधकार में धकेल रही है। नशा इंसान के स्वास्थ्य के ऊपर बुरा प्रभाव डालता है। यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि हेलमेट केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। सभी दोपहिया वाहन चालकों को अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट इस्तेमाल करना चाहिए। रेड लाइट को ग्रीन होने पर ही पार करना चाहिए। टीम ने कार्यक्रम के समापन पर यातायात नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *