पर्यावरण सचेतक समिति द्वारा पौधे वितरण कार्यक्रम किया आयोजित

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल।  इस अवसर पर शेखपुरा स्थित संदीप एयर कंडीशनर वर्कशॉप पर प्रसाद वितरण किया तथा लोगों को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद के वाइस चेयरमैन मनोज बंधु मौजूद रहे। 

बंधु ने इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों को युवाओं में अच्छे संस्कार, सेवाभाव तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण बताया। ग्रीन एंबेसडर डॉ.राम कुमार बघेल ने लोगों से भारतीय संस्कृति और प्रकृति से जुड़कर सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि परिवार में अपने बुजुर्गों के पास बैठकर अपने धार्मिक पर्वों के महत्व को समझें तथा संस्कृति व प्रकृति के सुंदर स्वरूप को बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए। नूतन वर्ष शुभारंभ से पेड़-पौधों में नए पत्ते, फूल जीवन में नए जोश का संचार करते हैं। भारतीय नव वर्ष तथा नवरात्रि पर्व पर पौधरोपण, पक्षियों के लिए जलपात्र रखें तथा जल के संरक्षण का संकल्प लेकर प्रकृति मां के प्रति पुत्र धर्म निभाएं। 

इस अवसर पर बिजेंद्र, नंदकिशोर बघेल, संजय, सोनू ठाकुर, प्रवीण माहौर, दिनेश, सुभाष शर्मा, देव, बंटी, दीपक, कुंवरपाल मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *