मंडी में सरसों के नये गेट पास नहीं किए जारी
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | मंगलवार को कनीना मंडी में सरसों के नये गेट पास जारी नहीं किए गए। सोमवार को जिन किसानों के गेटपास जारी किए थे उनकी सरसों खरीदी गई। दिलचस्प बात है कि मार्केट कमेटी प्रशासन की ओर से रोस्टर सिस्टम शुरू किया गया है जिससे बुधवार 10 अप्रैल को चयनित किए गए गावों के किसान मंगलवार को कतार में लगना शुरू हो गए। नतीजतन मंडी गेट के बाहर करीब 250 से 300 वाहन जमें हुए हैं। क्षेत्र में गेहूं का भंडारण शुरू होने से मंडी में गेहूं की खरीद भी शुरू होने की संभावना बन गई है।
इस बारे में मार्केट कमेटी सचिव नकुल यादव ने बतया कि रोस्टर के मुताबिक 10 अप्रैल को बेवल, भडफ,चेलावास,छितरोली,ढाणा,केमला के किसान सरसों बेच सकेगें। 11 अप्रैल को बागोत, दोंगडा अहीर, गाहडा,गोमला, कलवाडी,कपूरी 12 को भोजावास,धनौंदा, ईसराना,ककराला, कनीना व करीरा गांव के किसानों की सरसों खरीदी जाएगी। 13 अप्रैल को गुढा, दोंगडा जाट, अगिहार, गोमली, झाडली व झिगावन गावों के किसानों की सरसों खरीदी जाएगी।