रोड को शीघ्रता से न बनाने पर वाहन चालक परेशान

0

City24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | रेवाडी सडक निर्माण का कार्य कछुआ अति से चलने पर वाहन चालक परेशान हैं। इस सडक पर कटर मशीन से रोड काटकर उखाडे जाने का कार्य करीब दो माह पूर्व शुरू किया गया था। करीब 10 मीटर चौडे इस रोड को बीच-बीच में यूं ही छोडा हुआ है जहां वाहनों के आने-जाने से धूल उड रही है। सडक में गड्ढे होने से हादसों की संभावना बढ रही है। टुकडों में बनाए गए रोड की फिनिशिंग सही तरीके से नहीं होने पर उसमें बारिश के दौरान पानी जमा होने के हालात बन रहे हैं। सडक पर पानी जमा होने से सडक़ के शीघ्रता से खंडित होने से इंकार नहीं किया जा सकता। भडफ तथा डहिना गांव के समीप टूटी सडक़ पर धूल उठने से यात्री तथा मालवाहक वाहन चालक बेहद परेशान हैं। उन्होंने सडक निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की है। इस बारे में हलका विधायक सीताराम यादव ने कहा कि सडक़ को कनीना से रेवाडी तक बेहतर तरीके से बनाया जायेगा। रोड की फिनिशिंग भी बढिया कराई जाएगी तथा पट्टी भी लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *