मेले के बहाने भाजपा पर बरसे कांग्रेस नेता मनधीर मान

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल | सिहोल गांव में फूलडोर का मेला हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़े ही हर्सोउल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। मेला में मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनधीर मान पहुँचे इस दौरान मेले के बहाने कांग्रेस नेता ने फरीदाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर पर जमकर निशाना साधा और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।होली के त्योहार के बाद सिहौल गांव में हर वर्ष मनाया जाने वाला फूलडोर मेला वर्षों से चला आ रहा है फूलडोर मेले में सिहौल गांव के ग्रामीणों के अलावा आसपास के हजारों ग्रामीण हिस्सा लेते हैं और मेले का लुप्त उठाते हैं। सिहौल गांव के सरपंच के प्रतिनिधि एडवोकेट वीरेंद्र गहलोत ने मेले के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए बताया की यहेले 400 वर्षों से भी अधिक समय से लगता आ रहा है जो चैत्र माह की अमावस्या को प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है। उन्होंने बताया की मान्यताओं के अनुसार हमारे गांव में दादा बगीची वाले महाराज हुए थे जिनकी कृपा न केवल सिहौल गांव बल्कि आसपास के गावों पर आज भी रहती है। यह मेला उन्ही के समय से चला आ रहा है और उनके बाद गांव में कई सौ वर्षों बाद भी इस मेले की परंपरा लगातार चलती आ रही है। उन्होंने बताया की गांव में दादा बगीची वाले का प्रसिद्ध मंदिर है जहां वैसे तो प्रत्येक ग्रामवासी हर दिन पूजा अर्चना करता है लेकिन इस मेले की दिन सभी ग्रामीण विशेष पूजा अर्चना करते हैं और ग्रामीणों की सभी अरदास जो दादा बगीची वाले से की जाती है वो अवस्य पूर्ण होती है। बिरेंद्र गहलौत ने बताया की पहले मेले में चौपाइयों का आयोजन होता था लेकिन अब चौपाइयों की परंपरा तो खत्म सी होती जा रही है इसलिए अबकी बार रागनी कलाकारों के माध्यम से मेले का आयोजन किया है जिसमें मशहूर लोक गायक नरदेव बैनीवाल एंड पार्टी ने महापुरुषों के जीवन पर आधारित चौपाई, जिक्री व देशभक्ति रागनी प्रस्तुत की। इस दौरान ग्रामीणों व आसपास से आए महिला पुरुषों ने जमकर जहां मेले का आनंद लिया वहीं उन्हें संस्कृति की भी बेहतरीन झलक मिली। फूलडोर मेले में पहुँचे मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनधीर मान का फूल मालाओं के साथ पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मेले के बहाने कांग्रेस नेता ने फरीदाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर पर जमकर निशाना साधा और लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने देश- प्रदेश में बहुत घोटालें किये हैं। देश की बहुत सी संपत्ति को निजी हाथों बेच डाला है। महंगाई ओर बेरोजगारी चरम सीमा पर हैं। युवा बेरोजगार हैं धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही हैं देश को डूबने से बचाना है तो कांग्रेस को वोट करना होगा। भाजपा वाले ईडी व सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष के मुख्यमंत्रियों को जेल में डालकर तानाशाही का परिचय दे रहे हैं । कृष्णपाल गुर्जर के आतंक से फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र को बचाना है। ताकि देश-प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने और हर वर्ग खुशहाल हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed