पिकअप में मिला 600 किलो गौ मास
City24news@संजय राघव
सोहना | मुंबई वडोदरा टोल टैक्स के समीप गो मॉस से भरी एक पिकअप को गोरक्षकों ने काबू कर पुलिस को सौंप दिया। गोरक्षकों ने पिकअप के चालक को भी पकड़ लिया। पिकअप चालक ने बताया कि वह इस मॉस को वह मेवात से गुड़गांव बेकने के लिए ले जा रहा था। पिकअप से पुलिस ने करीब 600 किलो मास बरामद किया है ।पुलिस ने इस मामले में माँस को परीक्षण के लिए डॉक्टर के पास भेजा है वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
गौ रक्षक मानसिंह ने बताया कि उसकी टीम मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेस वे के समय बने टोल पर तैनात थी। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार से आई पिकअप चालक ने अपनी गाड़ी में दूसरी गाड़ी का फास्टैग लगाया हुआ था ।टोल कर्मियों ने जब उसे टोल की पर्ची कटवाने के लिए कहा तो वह आना-कानी करने लगा इसी दौरान जब उसकी गाड़ी की चेकिंग हुई तो पूरी पिकअप मास से भरी हुई थी। जिससे वहां मौजूद गौरक्षको ने पकड़ लिया। वही चालक को भी वही दबोच लिया। आरोपी गांव सालंबा का रहने वाला है ।हालांकि जो पिकअप पकड़ी गई है आगे की नंबर प्लेट पर कीचड़ लगा हुआ था वही पीछे कोई भी नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि वह इस मास को गुड़गांव ले जा रहा था अब रोजाना वह पांच गाड़ियां मांस को गुड़गांव सप्लाई करता है। रोजका मेव थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है