शीशों पर काली फिल्म लगाना नियमों के विरुध: डीएसपी
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल| कार के शीशों पर काली फिल्म लगाकर चलने वालों पर जिला पुलिस सख्त दिखाई दे रही है। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर काली फिल्म लगाकर चलने वाल 191 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किए हैं। अभियान यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि चालक गाडिय़ों के शीशों पर काली फिल्म नहीं लगवा सकते हैं। इसके पीछे वजह यह है कि काली फिल्म लगी गाडिय़ों का इस्तेमाल आपराधिक कामों में होता है। कार के शीशों पर काली फिल्म लगाना यातायात के नियमों के विरुद्ध हैं। यातायात के नियमों का पालन न करने वाले और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों को पकडऩे के लिए पुलिस द्वारा यह विशेष अभियान चलाया हुआ है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से विशेष चेकिंग अभियान चला कर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आगे भी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।