ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट होने से ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर राख
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल | गेहूं की फसल (लॉक) निकालते समय ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लगने ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि इस आगजनी में किसी प्रकार कार जानी नुक्सान नहीं हुआ। फॉयर बिग्रेड व लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
भैंडोली गांव निवासी किसान अमरचंद अपने खेतों पर गेहूं के लॉक को ट्रैक्टर-मशीन से निकाल रहा था। फसल निकलने के बाद जब वह ट्रैक्टर को बंद करने के लिए गया तो ट्रैक्टर की वायरिंग में अचानक शार्ट-सर्किट होने से आग लग गई। आग को बुझाने के लिए उन्होंने आस-पास पड़ी मिट्टी से प्रयास किया, लेकिन आग बुझने की बजाए तेज होती चली गई और देखते ही देखते पूरे ट्रैक्टर ने आग पकड़ ली। आग को बढ़ती देख किसान व उसका पूरा परिवार ट्रैक्टर से दूर हो गया। आग लगती देख गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन आग ट्रैक्टर की तेल की टंकी में पहुंच गई और जबरदस्त ब्लॉस्ट होते ही आग ट्रैक्टर के टायरों में लग गई और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। आग को बढ़ती देख उन्होंने फॉयर बिग्रेड व 112 पर कॉल कर दी। जिसके कुछ देर बाद मौके पर फॉयर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच गई, लेकिन तब तक लोगों ने आग पर काबु पा लिया था। आग से ट्रैक्टर व निकाल भूसा पूरी तरह जल गए, लेकिन आग से किसान व उसके परिवार का कोई नहीं झुलसा।