स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढाने के लिए सरकारी स्कूल के शिक्षक उतरे फिल्ड में
निजी विद्यालयों की मजबूत पकड से लगातार पिछड रहे सरकारी विद्यालय
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| विद्यालय की चारदीवारी के अंदर अपनी सल्तनत समझने वाले सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को विद्यार्थियों का दाखिला करवाने के लिए पसीना बहाना पड रहा है। सरकार द्वारा प्रदेश के सैंकडो विद्यालयों को विद्यार्थियों की कम संख्या के चलते बीते समय मर्ज किया जा चुका है। अब विद्यालयों में पोस्ट बचाने के लिए शिक्षकों द्वारा दाखिला बढाने के लिए घर-घर दस्तक दी जा रही है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना मंडी के शिक्षक अवकाश के दिन निजी विद्यालय के स्टाफ की भांति गली-मुहल्ले में विद्यार्थियों को तलाश कर उन्हें सरकारी विद्यालय में दाखिले के लिए प्रेरित कर रहे हैं। निजी स्कूलों के लगातार बढते साम्राज्य के चलते सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का सिंहासन हिला हुआ प्रतीत होने लगा है। जिसे भांपकर फिल्ड में निकल कर सरकारी स्कूल के शिक्षक, अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों की खुबियां बता रहे हैं। विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि विशेष नामांकन अभियान के तहत शिक्षक स्टाफ फिल्ड में उतरा है। उन्होंने पहली से 12वीं कक्षा तक के दो निए विद्यार्थियों के दाखिले करने में कामयाबी हासिल है। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, पवन कुमार, लीलू राम, दिनेश कुमार, सुमन लता,स्नेह लता,रेखा यादव,सतीश कुमार, ओम प्रकाश उपस्थित थे।