आनाज मंडी में शनिवार को खरीदी गई 12264 क्विंटल सरसों
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | नयी आनाज मंडी चेलावास, में शनिवार को 602 किसानों से 12264 क्विंटल सरसों की खरीद की गई। इन किसानों के गेट पास शुक्रवार को जारी किए जा चुके थे। खरीद अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक 2856 किसानों की 59147 क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है। खरदी गई सरसों में से 15 हजार क्विंटल सरसों का उठान किया जा चुका है। मार्केट कमेटी सचिव नकुल यादव ने बताया कि किसानों की सहुलियत के लिए मार्केट कमेटी प्रशासन की ओर से मंडी में एंट्री प्वाईंट पर दो धर्मकांटे शुरू किए गए हैं जिन पर बिना किसी शुल्क के किसानों के भरे एवं खाली वाहनों का वजन किया जा रहा है। दोनों धर्मकाटें बराबर कार्य कर रहे हैं। नैफेड के लिए की जा रही सरसों की खरीद लगभग पूरी हो गई है। मंडी में अभी तक गेहूं की आवक शुरू नहीं हुई है। खरीद एजेंसी हैफेड के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 5650 रूपये की दर से सरसों की खरीद की जा रही है। जिसका भुगतान किसानों को 72 घंटे में किया जा रहा है।