3 वाहन चालकों के खिलफ पुलिस ने किया केस दर्ज

0

 City24news@सुनील दीक्षित 

कनीना | शहर थाना पुलिस ने गलत दिशा में वाहन चलाने तथा सडक पर वाहन पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मुहिम छेड दी है। इस संदर्भ में पुलिस ने तीन वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर वाहनों को जब्त किया है। थाना इंचार्ज निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा निर्देशन में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि रेवाडी-महेंद्रगढ सडक मार्ग पर सडक के बीचोंबीच खडे 18 टायरी भारी वाहन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। जिसका चालक वाहन को सडक पर रोककर सामान खरीदने चला गया था। वाहन चालक की पहचान सत्यवान वासी गुंजार जिला हिसार के रूप में हुई है। जिसके विरूध पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
इसी प्रकार गणेशी लाल चैक पर एक लाल रंग का टैक्टर सडक पर खडा कर चालक मोबाईल पर बात कर रहा था। जिससे अन्य चालकों को परेशानी पेश आ रही थी। जिसके चालक की पहचान निहाल सिंह वार्ड 6 कनीना के रूप में हुई। इसी तरह सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोजावास बस स्टैंड पर एक पिकअप गाडी सडक पर खडी थी जिससे सडक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिसके चालक की पहचान मनोज वासी रावलधी, दादरी के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में भय उत्पन्न हो गया। नतीजतन शनिवार को कनीना की सडकें खुली-खुली दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *