भागवत कथाएं बच्चों को इंसानियत का पाठ पढ़ाती हैं
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल| हरियाणा की फ़रीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के संभावित लोकसभा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने आज पलवल में आयोजित भागवत कथा के समापन समारोह में प्रतिभाग किया,,इस दौरान भागवत कथा के आयोजक की जमकर प्रशंसा करते हुए इस कार्य में लगे होने पर काँग्रेस नेता ने हर्ष व्यक्त किया,,भागवत कथा के समापन समारोह में पहुंचने के बाद मनधीर सिंह मान ने श्री वासुदेव कृष्ण जी महाराज का आशीर्वाद भी ग्रहण किया
भागवत कथा सहित अन्य धार्मिक आयोजनों को लेकर फ़रीदाबाद लोकसभा सीट से काँग्रेस पार्टी के संभावित प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने कहा भागवत कथा के आयोजक वेष व्यास ने बहुत ही पुण्य का काम किया है. ये लगातार इस प्रकार के धार्मिक कार्यों को रुचि लेकर करते रहते हैं. साथ ही इस भागवत कथा को सकुशल सम्पन्न कराने मरण लगे हुए सभी लोगों को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि ये बहुत ही बड़े उपक्रम का कार्य किया जा रहा है.
हमारी आने वाली पीढ़ी को धार्मिक होने के साथ ही इंसानियत का भी पाठ भागवत कथा सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान कराते हैं. इस प्रकार के आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए. नई व युवा पीढ़ी को इन धार्मिक आयोजनों से जोड़ना बहुत ही हर्ष का कार्य है. देश व आने वाली पीढ़ी को धार्मिक कार्यों से जोड़ना बहुत ही खुशी का कार्य है. आयोजकों के साथ ही भागवत कथा में शामिल होने वाले सभी श्रोताओं को काँग्रेस नेता मनधीर ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं