शिक्षा को संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम बनाए विद्यार्थी : डीसी
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री या सर्टिफिकेट प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, विद्यार्थियों को इसे संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर छात्र व्यावहारिक ज्ञान से परिपूर्ण होना चाहिए। जब वह शिक्षण संस्थान से पास होकर निकले तो भारत के ऐसे नागरिक के रूप में खुद को स्थापित करें जो भरपूर ऊर्जा व आत्मविश्वास से भरा हुआ हो। उन्होंने कहा कि उन्हें जीवन के जिस भी क्षेत्र में जो जिम्मेदारी दी जाए, वे पूरे आत्मविश्वास के साथ उसे चुनौती के रूप में स्वीकार कर लक्ष्य तक पहुंचाने में अपना योगदान दे सके। डीसी राहुल हुड्डा शुक्रवार को कोसली स्थित राजकीय महाविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह का दीप प्रज्ज्वलन करने उपरांत बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी के जीवन में दीक्षांत समारोह का दिन बेहद खास होता है। इस दिन उन्हें अपनी साल भर की मेहनत का फल मिलता है। इस खास दिन पर छात्र-छात्राओं को डिग्री, प्रशस्ति पत्र और पदक से नवाजा जाता है। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके माता-पिता व अभिभावकों के लिए भी यह दिन बेहद गौरव भरा पल होता है। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि विद्यालयों, महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों में ऐसे माहौल को बढ़ावा दिया जाए जहां नवाचार फलता-फूलता हो। उन्होंने विद्यार्थियों को दृढ़ता और मेहनत के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को माता-पिता के आशीर्वाद के महत्व का स्मरण कराया। उन्होंने इस अवसर पर पिछले तीन वर्षों के पासआउट विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व मंगलमय जीवन की कामना की। डीसी ने इस अवसर पर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी शहादत को नमन किया। उन्होंने महाविद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम कोसली उदय सिंह, महाविद्यालय प्राचार्य डा. सुधीर यादव, उप प्राचार्य डा. विवेक यादव, डा. लक्ष्य कौशल, सह संयोजक विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, डॉक्टर लाजवंती, संजीव कुमार ,योगेश यादव, हकीकत, ओम प्रकाश यादव, अमित यादव, डॉक्टर संध्या, मिस प्रीति, जसवंत जाखड़ ,विकास शर्मा, जसमेर अहलावत ,नीलम यादव, रेनू यादव, रेनू जांगड़ा सहित गणमान्य व्यक्ति व शिक्षकगण व विद्यार्थी मौजूद रहे।