अंधत्व निवारण सप्ताह” के अन्तर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल

पलवल| अंधत्व निवारण सप्ताह के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के द्वारा जवाहर नगर कैम्प स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में नेत्रदान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल एवं सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। कार्यशाला के तहत विद्यालय के बच्चों को  अंधापन एवं मोतियाबिंद सहित अंधत्व के अनेक कारणों एवं नेत्रदान के महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। विकास मित्तल ने कार्यशाला में भाग ले रहे विद्यालय के सैंकड़ों बालक-बालिकाओं को अंधत्व निवारण और नेत्रदान की शपथ दिलवाकर जागरूक किया। साथ ही उन्होने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी को  वर्तमान परिवेश में पोषण से भरपूर एवं सादा भोजन खाना चाहिए।आंखों को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार के अलावा अन्य सावधानियों को भी ध्यान में रखना जरूरी है। हर उम्र में नियमित रूप से आंखों की जांच कराएं। दिन में दो बार आंखों को धीरे-धीरे साफ पानी से धोएं। पूरी नींद लें और काम के दौरान भी थोड़े-थोड़े अंतराल पर अपनी आंखों को आराम देने की कोशिश करें।अल्पना मित्तल ने भी बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि सभी स्मार्ट स्क्रीन का उपयोग करते समय सावधान रहें। मोबाइल और कंप्यूटर पर काम करने और ज्यादा देर तक टीवी देखने से बचें। मधुमेह या उच्च रक्तचाप होने पर आंखों की नियमित जांच कराएं और आँखो का व्यायाम करें। आंखों में खुजली, सूखापन या धुंधलापन होने पर डॉक्टर से तुरन्त संपर्क करें। कार्यशाला में बच्चों के लिए एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया । जिसमें विजेता बच्चोंदीपक, जितेन्द्र, यश, लोकेश, गौरव, हिमांशु, तीर्थ, जितेश आदि को पुरस्कृत किया गया। अन्त स्कुल के हैडमास्टर चन्द्रवीर ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्कुल भविष्य में भी संस्था के सहयोग से इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करते रहेगे। कार्यशाला में सैंकड़ों बच्चों सहित नवल किशोर ,प्रताप शर्मा,गुरमेल सिंह,विनोद कुमार, संतोष कुमारी, मोनिका शर्मा, ओमवती शास्त्री, मुकेश कुमारी,सुमित कुमार, मुकेश तेवतिया,दिनेश कुमार टीना तलवार , ताराचंद, सुभाष चन्द, बिमलेश, कमलेश, रुचि, प्रीति आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *