जिला आयुष विभाग की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल।  जिला आयुष अधिकारी डॉ.संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी आयुष संस्थाओं में आम जन को मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई तथा मासिक रिपोर्ट का आकलन किया। इस दौरान आयुष संस्थाओं में आने वाले रोगियों को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए।

बैठक में डॉ.प्रवेश अग्रवाल ने साबुन के अत्यधिक प्रयोग से शरीर पर होने वाले प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि साबुन के अत्यधिक प्रयोग से शरीर पर रहने वाले मित्र बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं तथा चर्म रोगों की होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए साबुन का प्रयोग कम करें। मुल्तानी मिट्टी या उबटन जैसे प्राकृतिक उपायों का प्रयोग ज्यादा करें। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पतालों में रोगियों के साथ आने वाले परिजनों एवं सहायकों के लिए योग कक्षा शुरू की गई है, जिसमें आयुष योग सहायक ज्ञानचंद, नेहा रानी, जितेंद्र, संयोगिता, धीरज, शशि सहरावत की रोस्टर से ड्यूटी लगाई गई है। डॉ.संजीव कुमार ने कहा कि रोगियों के साथ आने वाले परिजनों व सहायकों के मानसिक और शारीरिक तनाव को कम करना तथा ऊर्जावान बनाना योग कक्षा का उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *