एसडीएम ने अनाज मंडी का दौरा कर लिया खरीद प्रक्रिया का जायजा
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | एसडीएम तावडू़ संजीव कुमार ने वीरवार को नई अनाज मंडी, तावडू का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ डीएसपी तावडू मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने अनाज मंडी मे अपनी फसल बेचने आये हुए किसानो से मिलकर उनसे खरीद प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई आ रही समस्या बारे वार्ता की व किसानो को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी आगन्तुक किसान की जा रही खरीद व दी जा रही सुविधाओं से सन्तुष्ट पाये गये। इस दौरान अधिकारीगण नें आगन्तुक किसानों को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) की भी उन्हे जानकारी दी तथा उनको आगामी मतदान दिवस 25 मई 2024 को होना है। इस मतदान के दिन आप सभी को आगे आकर अपने मत का प्रयोग करना है। मार्केट कमेटी के कर्मचारियों के माध्यम से अपनी देख-रेख में हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए दिये गये जागरुकता सन्देश को भी वितरित करवाया व किसानों द्वारा फसल बेचने के लिए लाये गये साधन ट्रक्टरो इत्यादि पर जागरूकता सन्देश को चस्पा करवाया गया ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा के चुनाव का पर्व – देश का गौरव लोक सभा चुनाव -2024 के मतदाता जब पहुंचे बूथ, लोकतन्त्र करे मजबूत, के सन्देश को पहुचाया जा सके।