अवैध शराब की मूवमेंट पर रखें कड़ी नजर- अशोक कुमार मीणा 

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | आबकारी एवं कराधान आयुक्त हरियाणा अशोक कुमार मीणा ने वीरवार को जिला उपायुक्तों व विभाग के जिला अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की, जिसमें उन्होंने सभी जिलों में लोकसभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए अवैध शराब के प्रवाह को पूरी रूप से रोकने संबंधी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी मिलकर टीम के रूप में कार्यवाही करें तथा अवैध शराब के मूवमेंट पर कड़ी नजर रखें। 

 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने वीसी के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला नूंह में आबकारी विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ मिलकर गश्त करें तथा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने बताया कि जिला में पुलिस द्वारा 13 नाके लगाए गए हैं। इन नाकों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कहीं भी अवैध शराब बरामद होती है और उसके तार जिले से जुड़े हैं तो संबंधित जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। अंतर जिला व अंतराज्यीय सीमाओं नाकों पर भी पूरी निगरानी रखी जाए। राजस्थान प्रदेश के साथ लगते रास्तों पर स्थित नाकों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए। अवैध शराब तैयार जैसी संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जाए। अवैध अथवा नकली शराब बेचने/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित बनाई जाए। मैरिज पैलेसों, गोदामों व शराब भंडारण वाले स्थानों पर निगरानी रखी जाए। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अगर उन्हें कहीं भी अवैध शराब के संबंध में कोई जानकारी हो तो वे पुलिस विभाग या आबकारी विभाग को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इसी तरह अगर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब या कोई अन्य नशीला पदार्थ बांटा जा रहा है तो इसकी भी सूचना तुरंत दी जाए। उन्होंने कहा कि लोग इसकी रिपोर्ट सी-विजिल एप के जरिए कर सकते हैं। सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर 100 मिनट के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। इस मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक व डीईटीसी अनुपमा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *