बसों पर बैनर चस्पा कर दी जा रही चुनाव महापर्व 25 मई की जानकारी- धीरेंद्र खडग़टा
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के तहत प्रदेश में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। इस मतदान में जिला के सभी मतदाता बढ़-चढक़र भाग लेंगे। जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाने, जागरुकता रैली निकालने, वोट करने की अपील करने जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के दिशा-निर्देश अनुसार रोडवेज की बसों पर भी बैनर चस्पा किए गए हैं, जिसमें मतदाताओं को मतदान की तिथि के बारे में अवगत कराया जा रहा है। इसके साथ इस बैनर पर हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में भी जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि बसों पर बैनर का उद्देश्य है कि जिला के सभी लोगों को चुनाव के इस महापर्व की जानकारी रहे और वह इस चुनाव महापर्व में अपने मत का उपयोग अवश्य करें।