अनाज आढ़तियों की दुकानों पर लग सकता है ताला
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। एक तरफ जहां देश मे महंगाई बढ़ रही है, सरकारें अपने कर्मचारियों की पगार बढ़ा रही है वहीं दूसरी तरफ हरियाणा सरकार आढ़तियों के कमीशन यानी दामी को कम कर रही है। पूर्वर्ती सरकारों में आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत दामी मिलती थी वहीं भाजपा की हरियाणा सरकार ने उसे 2 प्रतिशत कर दिया है व किसी अनाज में मात्र डेढ़ प्रतिशत भी कर दिया। मंडी में अनाज का काम करने वाले आढ़तियों में सरकार की इस पॉलिसी को लेकर भारी नाराजगी है। इस नाराजगी को लेकर राष्ट्रीय व्यापार सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट भूपेंद्र सिंह गुप्ता, जिला प्रधान राधेश्याम मित्तल के नेतृत्व में व्यापारी एवं नगर पार्षद राजेंद्र सिंहल ने आढ़तियों के साथ जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी व कृषि मंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंप कर कहा कि हरियाणा में लगभग 50 हजार व्यापारी आढ़त का काम करते हैं। उनके पास 50 हजार ही मुनीम व लाखों की संख्या में मजदूर काम करते हैं। सरकार ने आढ़त कम कर के व्यापारियों की आढ़तों पर ताला लगाने जैसा काम कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने सभी मंडियों में एक एक ठेकेदार नियुक्त कर दिया जो करोड़ो की कमाई करता है और आढ़ती खाली बैठा रहता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि एक आढ़ती की दामी ढाई प्रतिशत की जाए दूसरी ठेकेदारी प्रथा खत्म की जाए। इस अवसर पर अनेक व्यापारी मौजूद रहे।