फसल खरीद के दौरान किसानों की सुविधाओं का रखा जा रहा है पूरा ख्याल : डीसी
City24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से फसल खरीद के दौरान मंडिय़ों में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जा रही है। प्रशासन की ओर से किसानों की सुविधाओं व आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीसी राहुल हुड्डा गुरूवार को रेवाड़ी स्थित अनाज मंडी पहुंचे और मंडी में फसल खरीद के दौरान किसानों के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसल खरीद के दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे फसल उठान कार्य में तेजी लाएं ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए पेयजल, बिजली, छाया, गेट पास सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने बारे भी जरूरी निर्देश दिए। डीसी इस दौरान किसानों से रूबरू हुए और उनसे बातचीत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि मंडी में फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने फसल में नमी की मात्रा की भी जांच की और बताया कि जिला में हैफेड, वेयर हाउस, खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा निर्धारित नमी से ऊपर की फसल की खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडियों में बारदाने की पूरी व्यवस्था की जाए ताकि फसल उठान में परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।