गुरुकुल भादस में गौमाता की कथा का आयोजन किया गया
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह| मंगलवार को गुरुकुल भादस में गौमाता की कथा का आयोजन किया गया। जिसमें कनाडा से आए भारतमार्ग पत्रिका के संपादक गोभक्त सौंदरम दिलीपऩ द्वारा भक्तों को मधुर गौकथा सुनाई। विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में आयोजित इस गौ कथा में भादस गांव के अतिरिक्त आसपास के काफी गौ भक्त शामिल हुए तथा कथा श्रवण कर प्रशाद प्राप्त किया। कथा वाचक दिलीपन ने बताया कि गौमाता में लक्ष्मी जी का निवास होता है। जब हम गौमाता की पूजा करते हैं तो हम लक्ष्मी माता की पूजा करते है। हमें गाय की सेवा करनी चाहिए। इससे हमारा लोक और परलोक का जीवन संवरता है। सनातन में गाय़ पूजा के बारे में कहा गया है। गाय को प्रताडित करने वाले राक्षस होते हैं। वहीं गुरुकुल के संचालक आचार्य तरुण ने बताया कि इस गुरुकुल में 26 ब्रह्मचारी शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं तथा गुरुकुल गौशाला में 50 गाय हैं। श्रद्धालुओं के सहयोग से यह गुरुकुल तथा गौशाला चल रहे हैं। उन्होंने गुरुकुल में कथावाचन के लिए गोभक्त सौदरम दिलीपऩ का आभार जताया। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन कर्ता ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष करण सिंह सैनी का भी आभार जताया। इस मौके पर दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका नेहा सिंह, महेन्द्र योगी, रामसिंह, श्यामलाल, रतन सिंह, लीलाराम, मास्टर कुलदीप, मास्टर मुकेश, सुरेन्द्र शर्मा जेई तथा मास्टर सतीश आदि भी मौजूद रहे।