आयुष ग्राम बडौली में किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
City24news@ज्योति खंडेलवाल
पलवल | महानिदेशक आयुष हरियाणा श्री अंशज सिंह के मार्गदर्शन तथा ज़िला आयुष अधिकारी डॉ संजीव कुमार के नेतृत्व में आयुष ग्राम बडौली में किसान जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।कार्यक्रम की संयोजक डॉ उर्वशी ने ग्राम बडौली के किसानों का लिए गोष्टी का आयोजन किया।जिसमें किसानों को औषधीय पौधों जैसे अश्वगंधा,शतावरी,गुग्गुल, गिलोय,नीम,गोक्षुर,पुनर्नवा आदि पौधों की खेती के बारे में बताया गया।साथ ही प्राकृतिक खेती के बारे में भी बताया गया।किसानों को बताया गया कि खेती में अनावश्यक मात्रा में उर्वरक तथा कीटनाशक न डाले जाए।डॉ उर्वशी ने किसानों को आयुर्वेदिक आहार विहार ,सद्वृत के बारे में भी जागरूक किया तथा बताया गया की हमारा खानपान किस प्रकार का होना चाहिए।सदा खानपान से हम जीवनशैली जनित बीमारियों जैसे मधुमेह, बीपी,अस्थमा,मोटापा आदि से काफी हद तक बचा जा सकता है।इस जागरूकता कार्यक्रम को किसानों ने सराहा तथा आयुष विभाग पलवल को धन्यवाद ज्ञापित किया।